आखिरकार 38 दिनों बाद पुलिस के हत्थे चढ़ी हनीप्रीत, सरेंडर से पहले ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

921

इतनें दिनों तक पुलिस से छुपकर घूम रही बाबा राम रहीम की मुंह बोली बेटी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. हनीप्रीत को पंजाब के जीरकपुर-पटियाला रोड के बीच सरेंडर से पहले ही हनीप्रीत इंसा को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे बुधवार को पंचकूला कोर्ट में पेश किया जायगा.

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने हनीप्रीत इंसा की अग्रिम जमानत ठुकराते हुए उसे सरेंडर करने की नसीहत दी थी. इसके बाद हनीप्रीत पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में थी. सरेंडर से पहले ही पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया.

वहीं पंचकूला के कमिश्नर एएस चावला ने मिडिया को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हनीप्रीत जीरकपुर-पटियाला रोड से चंडीगढ़ की तरफ जा रही है. इसके बाद एसआईटी हेड मुकेश ने अपनी टीम के साथ उसका पीछा किया और करीब 3 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया.

हरियाणा और पंजाब पुलिस लगातार हनीप्रीत की तलाश में थी. पुलिस को पता था कि वह आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सरेंडर करने वाली है. इसके मद्देनजर पंचकूला और चंडीगढ़ में नाकेबंदी की गई थी. हर जगह बैरिकेट लगाए गए थे. 

गाड़ियों को रुकवाकर तलाश ली जा रही थी. पुलिस दुपट्टे और घूंघट हटाकर भी महिलाओं की जांच कर रही थी, ताकि भेष बदलने में माहिर हनीप्रीत पुलिस से छिपते हुए इस बार भी फरार न हो सके.